मऊ, जुलाई 16 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के गंगऊपुर ताल रातोय में मंगलवार सुबह टुल्लू पंप में उतरे करंट की चपेट में आने से एक ऑटो चालक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गंगऊपुर ताल रातोय निवासी 29 वर्षीय विनोद यादव पुत्र हरिनारायण यादव आटो चलाकर परिवार का जीविका चलाता था। प्रतिदिन की भांति मंगलवार सुबह जगने के बाद टुल्लू पंप चालू करने गया। इसी बीच टुल्लू पम्प में पहले से प्रवाहित हो रही करंट की चपेट में आ गया और मौके पर अचेत होकर गिर गया। यह देखकर परिजन अवाक रह गए। आनन-फानन में विनोद को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच ...