नवादा, अगस्त 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 के विभिन्न मोहल्ले में लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना भारी पड़ रहा है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जलजमाव की भारी परेशानी भी बनी हुई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा वन वे रास्ता बनाए जाने के बाद से वाटर ड्रेनेज नाला के ऊपर ही सड़क निर्माण तथा नाला निर्माण कर दिया गया है। इसके बाद से मोहल्ले में जलजमाव का भारी संकट शुरू हो गया है। इस निर्माणगत चूक के कारण जब से जलजमाव की स्थिति बनी है, तब से लोगों की परेशानी चरम पर पहुंच गया है। इस के समाधान को लेकर कुछ भी नहीं कर पाना संरचनागत दिक्कतों के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसी कई मुश्किलें सामने रहने से अब भी विकास की राह इस वार्ड से हो कर पूरी तरह से नहीं गुजर पा रही है। वार्ड पार्षद के ...