धनबाद, दिसम्बर 4 -- बलियापुर। कुसमाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगेगा। इसको ले प्रमुख पिंकी देवी ने बुधवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की। कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रांसफॉर्मर का क्वायल सहित अन्य सामान चोरी होने से फेज टू के 27 गांवों में जलापूर्ति 10 दिनों से ठप है। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का भरोसा दिया। प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, पंसस हीरालाल मोदक, राधेश्याम रजक, जितेन्द्र महतो आदि मौजूद थे। मौके पर प्रमुख ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को मांगपत्र भी सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...