गंगापार, मई 25 -- जल निगम के मुख्य अभियंता सुधीर कुमार सिंह टीम के साथ रविवार को पकरी सेवार गंगातट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास स्थित सड़क पर उड़ रही धूल पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य करा रही कंपनी के अधिकारियों को धूल भरी सड़क पर स्लीपर बिछाने व पानी डलवाने की बात कही। कहा कि इस आदेश की अनदेखी नहीं किया जाना चाहिए। अधिक्षण अभियंता प्रवीण कुट्टी, अधीशाषी अभियंता शहबाज अहमद सहित विभिन्न स्थानों के एसडीओ, जेई के साथ रहे मुख्य अभियंता सबसे पहले गंगा तट पर पहुंच इंटक वेल के बारे में प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर मौजूद रहे निर्माण कंपनी के अधिकारी से समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने को कहा। इसके बाद वह मेसर्स गजा कंपनी के उपाध्यक्ष श्री निवासुलू गट्टू के साथ...