गंगापार, अगस्त 20 -- पकरी सेवार गांव के गंगाघाट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विवाद अभी थमा नहीं है। बुधवार को निर्माण कार्य करा रही कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों को उस समय परेशानी हो गई, जब स्वामी पगलानंद आश्रम की जमीन से मिट्टी की खोदाई कर कंपनी के कर्मचारी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को ले जाने लगे। मिट्टी खोदने की जानकारी जैसे ही आश्रम के आसपास रहे ग्रामीणों को हुई वह मौके पर पहुंच मिट्टी की खुदाई पर आपत्ति जाहिर कर बोले कि वह स्वामी पगलानंद आश्रम की जमीन से मिट्टी नहीं ले जाने देंगे। मिट्टी का कार्य रोके जाने की जानकारी संस्था के एचआर को हुई तो उन्होंने इस बात की जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज को दी। उन्होंने एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव को मौके पर जाकर मिट्टी कार्य कराने में आ रही बाधा को समाप्त करने का निर्देश ...