फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- सैलई स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के मीटर रूम में शुक्रवार को जोरदार ब्लास्ट होने के बाद भीषण आग लग गई। प्लांट से धुआं उठते देखकर प्लांट के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। तत्काल ही सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया। हादसा दोपहर का है। विद्युत उपकेंद्र रैपुरा के अंतर्गत सैलई स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली सप्लाई की जाती है। प्लांट के मीटर रूम में अचानक ब्लास्ट होने से मौके पर मौजूद कर्मचारी एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया। धमाके को सुनकर कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। मीटर रूम से आग के साथ-साथ धुआं उठते देख सूचना तत्काल प्रभाव से संबंधित विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों को दे दी गई। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...