गंगापार, मई 8 -- जल जीवन मिशन की योजना पकरी सेवार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में पास पड़ोस के कुछ किसानों की जमीन ले ली गई, इस बात की शिकायत किसानों ने स्थानीय प्रशासन से की, लेकिन कोई सुनवाई न होता देख किसान हाईकोर्ट चले गए। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम प्रयागराज सहित स्थानीय प्रशासन को नोटिस भेजकर जवाब मांग लिया है। तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा व एसडीएम दशरथ कुमार ने बताया कि जमीन की नाप जोख कर किसानों को सन्तुष्ट कर लिया जाएगा। पकरी सेवार गांव के चन्द्र देव यादव सहित कुछ किसानों की जमीन निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सटी हुई है। प्लांट निर्माण के समय किसान चन्द्रदेव यादव व अन्य लोग खेत पहुंच मिट्टी खोदाई के लिए चल रहे पुकलैंड को मना कर दिया था, कहा था कि उनकी जमीन की नाप करने कराने के बाद मिट्टी का कार्य कि...