धनबाद, मार्च 3 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज वन के तहत शीतलपुर में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर खराब होने से फ्लोराइड प्रभावित घड़बड़, शीतलपुर, सीमपाथर सहित आसपास के एक दर्जन गांवों में जलापूर्ति दो दिनों से ठप है। घड़बड़ निवासी शक्तिपद धीवर का कहना है कि दो दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने पर कोई सुननेवाला भी नहीं है। जेई लखिराम मांझी का कहना है कि खराब पड़े मोटर की मरम्मत के लिए भेजा गया है। मोटर की मरम्मत होते ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बता दें कि उक्त महत्वाकांक्षी योजना के तहत बलियापुर के 41 गांवों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य था जो सात वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ। बड़ादहा, पाथरडीह, मोदीडीह, बंदरचुआं, तेतुलटांड़, हुचुकडीह, आमझर, प्रधान...