रामपुर, जून 24 -- रामपुर। सोमवार को जन सेवा समिति की ओर से वाटर टैक्स हाउस टैक्स की बढ़ी कीमतों और किला गेट से पान दरीबा से जामा मस्जिद तक की रोड बनाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि शहर के अंदर नगर पालिका द्वारा वाटर टैक्स हाउस टैक्स बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है। नगर पालिका द्वारा लोगों से पुराने सर्किल रेट पर ही वाटर टैक्स हाउस टैक्स लिया जाए, वहीं किला जामा मस्जिद तक की सड़क बहुत खराब है। जिसका नगर पालिका टेंडर में भी पास हो चुका है लेकिन यह सड़क आज तक नहीं पढ़ पाई है यह सड़क मुख्य बाजारों को जोड़ती है। यहां पर रोड पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। सड़क का निर्माण जल्द ही करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान,हारिस शमसी,चंद्र प्रकाश रस्तोगी,शिराज अहमद ,फैजान खान ,गौरव अग्रवाल ,...