बदायूं, मई 9 -- दातागंज कोतवाली के गांव समरेर के रहने वाले नन्हें उर्फ मुनेन्द्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका बड़ा भाई चरनजीत बुधवार रात घर पर मौजूद था। तभी गांव रूदेली के रहनेद वाले अर्जुन पुत्र शिवकुमार दो अज्ञात लोगों के साथ घर आया और 25 वाटर कूलर की मांग की। इंकार करने पर आरोपियों ने गालीगलौच करते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की। चीखपुकार सुनकर पीड़ित की पत्नी शालिनी व भावी अनीता ने शोर मचाया, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...