मऊ, अप्रैल 19 -- मऊ, संवाददाता। रानीपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाजार में वाटर कूलर की व्यवस्था न होने से गर्मी के दिनों में बाजार में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने आला अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। रानीपुर प्रमुख बाजार होने से क्षेत्र के फतेहपुर, पलिया, गोकुलपुरा, सादीपुर, पिरूवा, चाल्हा, ख़िरीया, भुसुवा, अस्सी भवन, चितविवास, पड़री, बरवा, चकिया सहित ब्लाक क्षेत्र के अन्य गावों के ग्रामीणों का बाजार में आना-जाना लगा रहता है। बाजार में काफी संख्या में दुकानें है लेकिन बाजार में वाटर कूलर की व्यवस्था ना होने से दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को शुद्ध पानी मयस्सर नहीं हो पा रहा है।यहां पर चार इंडिया मार्क टू हैंडपंप लगे हुए है लेकिन कई प्रदूषित पानी दे रहे हैं। इस संबंध में ...