कन्नौज, जून 8 -- मानीमऊ। राज्य मंत्री असीम अरुण द्वारा मानीमऊ में दो वाटर कूलर लगवाए गए थे वह चार दिन में ही दम तोड़ गए। एक में बालू निकलने से बंद हो गया जबकि दूसरे की टोटी चोरी हो गई है। लोग ठंडे पेयजल के लिए भटक रहे हैं और पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची है। राज्य मंत्री असीम अरुण व ब्लाक प्रमुख रामू कठेरिया ने रेलवे क्रासिंग मानीमऊ के निकट मंदिर के पास एक वाटर कूलर लगवाया था। जिससे लोगों को ठंडा पानी मिल सके। इसमें एक वाटरकूलर ने बालू भर गयी और वह बंद हो गया है। आने जाने वाले नागरिक वाटर कूलर के पास पानी पीने पहुंचते हैं और टोटी को चालू करते हैं तो उसमें कुछ नहीं आता है । जिससे मायूस होकर ऐसी भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए भटकते रहते हैं। वहीं एक वाटर कूलर मानीमऊ चौराहे के निकट एक कोल्ड के बाहर नेशनल हाईवे के किनारे लगवाया गया है लेकिन...