धनबाद, मई 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नगर निगम द्वारा स्थापित वाटर एटीएम से अब केवल पीने का पानी मिलेगा। अस्पताल प्रशासन की सख्ती के बाद एटीएम संचालक ने दो-तीन दिनों के भीतर अन्य सामग्री की बिक्री बंद करने का आश्वासन दिया है। पहले यहां चाय और अन्य कई खाद्य सामग्री भी बेची जा रही थी। इसे अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के वरीय प्रबंधक डॉ सुमन के अनुसार निगम ने स्पष्ट किया है कि वाटर एटीएम का उद्देश्य केवल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है न कि दुकान संचालित करना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...