कुशीनगर, सितम्बर 11 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खंड के ग्राम सभा गांगीटीकर के कर्मा टोला में लाखों की लागत से जिला पंचायत कुशीनगर द्वारा 2024-25 में लगाए गए वाटर एटीएम जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पांच महीनों से खराब पड़ा है, जो सरकार के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की मंशा की मंसूबों पर पानी फेर रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। गांगीटीकर ग्राम सभा के कर्मा टोला में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु लाखों की लागत से जिला पंचायत प्रतिनिधि राजन शुक्ल द्वारा पिछले वर्ष वाटर एटीएम लगवाया गया था। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने की आस जागी थी लेकिन एक साल बाद ही वह खराब हो गया। पांच महीने के बाद भी उसे ठीक नहीं कराने से ग्रामीण नाराज हैं वहीं जिला पंचायत के जिम्मेदार वाटर एटीएम ग्राम सभा को हैंडओवर कर देने की ...