मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने शहर में लगे वाटर एटीएम और शौचालयों के बेहतर संचालन की मांग नगर निगम से की है। इसको लेकर सोमवार को उन्होंने नगर आयुक्त विक्रम विरकर को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने नगर आयुक्त का ध्यान 25 जगहों पर लगाए गए उन वाटर एटीएम और शौचालयों की ओर दिलाया, जिसे स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत स्थापित किया गया है। पूर्व मेयर ने पत्र में कहा है कि इनका संचालन एनजीओ के माध्यम से कराया जाए। साथ ही दो-दो शिफ्ट में दो-दो कर्मियों की वहां प्रतिनियुक्ति हो, जो पानी भरने से लेकर शौचालयों की साफ-सफाई पर ध्यान दें। इससे उनकी सुरक्षा के साथ निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। विदित हो कि शहर के लक्ष्मी चौक, एमआईटी, कलेक्ट्रेट के पास, संयुक्त भवन के पास, प्रधान डाकघर के नजदीक सहित 25 जगहों पर लाखों की ला...