हापुड़, फरवरी 14 -- विकास खण्ड हापुड़ की ग्राम पंचायत मीरपुर कला में गुरुवार को वाटरशेड़ रथ यात्रा का जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने हरी झड़ी दिखाकर जागरुकता यात्रा का शुभारंभ किया। जागरूकता यात्रा गांव काकर, सुल्तानपुर और ततारपुर के रास्ते होती हुई गांव धनौरा से वझीलपुर पहुंची। वझीलपुर में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने ग्राम पंचायत खड़खडी में पानी की टंकी, तालाब के कार्य का लोकार्पण किया। गांव धनौरा में वाटरशेड योजना के अंतर्गत निर्मित बस यात्री शेड़ के कार्य का भी लोकार्पण किया। दोनों कार्यक्रम में प्रभात फेरी, जल कलश यात्रा, वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषको से जल संरक्षण करने के लिए अनुरोध किया गया। इस मौके पर सासंद प्रतिनिधि अशोक बबली, विनोद गुप्ता, ज्ञानेन...