लोहरदगा, नवम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा कुडू प्रखंड के कोलसिमरी उमरी फुटबाल मैदान में गुरूवार को वाटरशेड महोत्सव होगा। इसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मुख्य अतिथि होंगी। उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने उमरी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री द्वारा उद्घाटन किये जाने वाले अमृत सरोवर व वहां होने वाले पौधरोपण की तैयारी का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड मिशन, लोहरदगा को दिया। मंत्री द्वारा जलछाजन मिशन में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनभागीदारी कप 2025 अंतर्गत 07 विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण, वाटरशेड से संबंधित तकनीकी मैन्युअल एवं मार्गदर्शिका का विमोचन, वाटरशेड से संबंधित कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन, झारखण्ड राज्य जलछाजन मिशन का वेब पोर्...