लखीसराय, मार्च 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में भूमि संसाधन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चलाई जा रही वाटरशेड जागरूकता यात्रा का लखीसराय में भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं डीडीसी सुमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को समाहरणालय से आगे के लिए रवाना किया। जिसका उद्देश्य जल संरक्षण और जलग्रहण क्षेत्र के विकास को लेकर जागरूकता फैलाना है। बेगूसराय से होते हुए यह यात्रा लखीसराय पहुंची, जिसके बाद मुंगेर और फिर भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह यात्रा लखीसराय जैसे जिलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जहाँ गर्मियों में पानी की भारी किल्लत होती है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार जल संकट से निपटने क...