चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। नकटी डैम का गेट क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है, जिससे किसानों का खेती प्रभावित हो रहा है। इसी समस्या को लेकर बुधवार को चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड ने वाटरवेज डिवीजन के एसडीओ अनिल उरांव से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नकटी डैम का गेट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण नकटी डैम में पर्याप्त पानी होने के बाद भी किसानों के लिए नहर में पानी छोड़ा जा सक रहा है। इसलिए तुरंत क्षतिग्रस्त गेट की मरम्मति कराया जाय और किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया कराया जाय, ताकि किसान खेती कर सकें। मौके पर गणेश तांती, उमाशंकर गिरी सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...