गढ़वा, अगस्त 24 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित वॉटरवेज की जमीन पर पूर्व से स्थापित एक होटल को हटाकर गांव के ही लोगों ने लोहे की गुमटी बनाकर स्थापित कर दिया गया। घटना रविवार सुबह बजे की है। मामले की जानकारी मिलते ही होटल संचालक उदय पटवा उक्त स्थल पर पहुंचा। उसने होटल हटाने को लेकर पूछताछ करने लगा। उस दौरान उसे यह कहा कि कि जमीन वॉटरवेज की नहीं है बल्कि उसका है। उक्त कारण यहां लगाया गया होटल के समान को यहां से हटा दिया गया है। उसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बाद में होटल संचालक थाना पहुंच गया। मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के नाम एएसआई राधा मोहन यादव को लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में उन्होंने कार्रवाई की मांग की। उसने कहा है कि वह पिछले 10 सालों से उक्त भूमि पर होटल चला रहा है। दो साल पहले अतिक्रमण मुक्त...