हल्द्वानी, फरवरी 2 -- हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल में एक्वाटिक्स के अंतर्गत वाटर पोलो में महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल की टीमों ने पुरुष और महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पुरुष वर्ग में सर्विसेज की टीम चौथी सेमीफाइनलिस्ट है। रविवार को गौलापार स्थित मानसखंड तरणताल में लीग राउंड के अंतिम मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग के पहले मैच में पंजाब ने कर्नाटक को 14-6 के अंतर से हराया। वहीं महाराष्ट्र ने केरल को 10-3 के अंतर से शिकस्त दी। जबकि सर्विसेज ने पश्चिम बंगाल को 12-0 से हराया। महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को रोमांचक मुकाबले में 9-7 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में केरल ने कर्नाटक को 8-3 के अंतर से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...