देहरादून, फरवरी 25 -- नगर निगम के सैंतालीस वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान का कार्य कर रही वाटरग्रेस कंपनी के स्तर से कूड़ा उठान को लेकर निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। किशननगर वार्ड से पार्षद नंदनी शर्मा ने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त समय रहते कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करे। नहीं तो स्वच्छता सर्वेक्षण में दून शहर की रैंकिंग पर इसका बुरा असर पड़ेगा। अन्य पार्षदों ने भी डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठने को लेकर शिकायतें दर्ज करवाई हैं। उधर निगम ने कंपनी को जो नए सफाई वाहन खरीदकर दिए थे। मरम्मत के अभाव में इनमें से कई खराब पड़े हैं। मंगलवार को कारगी डंपिंग साइट से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट पहुंचाने का कार्य कर रहे निजी ऑपरेटरों ने नगर आयुक्त से शिकायत की है कि कंपनी उनका बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही। अधिकारी ने सभी से अपनी शिकायत लिखित रूप से देने क...