भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड नंबर 16 के वाजिद अली लेन में पिछले कई दिनों से कूड़ा पसरा होने के कारण स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े की बदबू के कारण मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है। एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष शाकिब नजीर ने वार्ड पार्षद और नगर निगम से तत्काल इस समस्या का संज्ञान लेने और अविलंब साफ-सफाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसको लेकर स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि संबंधित जोनल प्रभारी से इसको लेकर पूछताछ की गई है और नियमित तौर पर कचरा का उठाव करवाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...