नोएडा, मई 20 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को वाजितदपुर में जांच कर 500 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वाजिदपुर में मां दुर्गा बर्तन भंडार, दीपक जनरल स्टोर, श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज और एक सप्लायर से 500 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। खरीदारी करने आए लोगों से कहा कि साथ में कपड़े का थैला लेकर आएं। नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए प्राधिकरण का सहयोग करें। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम में अधिकारियों में इंदु प्रकाश, गौरव बंसल के अलावा मैसर्स गाईडेड फॉरच्यून समिति के लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...