नोएडा, अप्रैल 23 -- नोएडा। वाजिदपुर गांव से मंगलवार को एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनका छह वर्षीय पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है। वह दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। वह अचानक गायब हो गया। काफी खोजने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस की दो टीमें बच्चे को खोजने के लिए गठित की गईं। सोशल मीडिया पर बच्चे के फोटो साझा किए गए। बच्चा बुधवार को छिजारसी गांव में मिला। परिजनों को बुलाकर बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया। उन्हें बताया कि बच्चे को अकेला न छोड़ें। परिजनों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...