मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- जानसठ। गांव वाजिदपुर कवाली के रहने वाला सिपाही शिवम पंवार फिरोजाबाद में हादसे में घायल हो गया। गंभीर हालत में सिपाही को नोएडा में भर्ती कराया गया है । गांव वाजिदपुर कवाली के रहने वाला सिपाही शिवम पंवार पुत्र प्रहलाद सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात है। चार दिन पूर्व वह बाइक से डयूटी पर जा रहा था। दीवानी चौराहा दबरई पर उसकी बाइक एक सांड से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल सिपाही को तुरंत एम्बुलेंस से फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे नोएडा में रेफर कर दिया था। नोएडा अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...