नोएडा, फरवरी 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर-130 स्थित नंगली वाजितपुर गांव के पास सरकारी जमीन पर हो रखे अतिक्रमण को हटाया। यहां करीब 5500 वर्ग मीटर जमीन पर झुग्गियां और नर्सरी बनाई थीं। झुग्गियां हटाने के दौरान लोगों ने विरोध किया। इस जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-9 के वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरि, अवर अभियंता हरेंद्र महिला सहित प्राधिकरण की टीम ने यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि वाजितपुर गांव के पास दो अलग-अलग खसरा नंबर पर झुग्गियां और नर्सरी बनी थीं। यहां करीब 40 झुग्गियों में लोग रह रहे थे। इस जमीन को खाली करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी कई बार नोटिस जारी कर चुके थे, लेकिन वे लोग नहीं हट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पुलिस की मदद से यहां कार्रवाई की गई। झुग्...