सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- पुपरी। पुपरी के वाजितपुर गांव में डुमहारपट्टी गांव के एक युवक की संदेहात्मक स्थिति में मौत हो गई। मृतक रामचन्द्र राय के पुत्र आशुतोष राय उर्फ शंभू राय के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। इस घटना को लेकर मृतक के पिता के आवेदन पर पुपरी थाने में एफआईआर की गई है। इसमें डुमहारपट्टी के वार्ड दो निवासी कारी राय के पुत्र मनोज कुमार व बाजितपुर वार्ड 09 के स्व. शंकर साह के पुत्र मुकेश साह व अन्य को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में बताया है कि 23 अप्रैल को उसका पुत्र आशुतोष राय स्थानीय मनोज कुमार के साथ बाजितपुर मुकेश साह के घर पर काम करने गए थे। मुकेश साह व अन्य ने चार पहिया वाहन से आशुतोष के शव को घर पर लाकर उतार दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते आरोपीगण वाहन लेकर भाग गए। रामचन्द्र राय ने आशंका जताई ...