मेरठ, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने महानगर के सभी 16 मंडल अध्यक्षों के साथ ही 100 पुराने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी तिरंगा वितरण किया। साथ ही पत्र देकर देशभक्ति का संदेश दिया। बुधवार को मोहनपुरी आवास पर राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सभी मंडल अध्यक्षों को छड़ी के साथ 100-100 तिरंगा भेंट किए। इसी के साथ ही जनसंघ और भाजपा के ऐसे 100 पुराने और वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के घर भी 10-10 तिरंगा के साथ पत्र भी भेजा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य उन कार्यकर्ताओं और नेताओं के योगदान को याद कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ना है। डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि 14 अगस्त को पांच चौराहों तेजगढ़ी चौराहा, कमिश्नरी च...