किशनगंज, जनवरी 1 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के अशोक प्लाजा (रेलवे गेट) परिसर में बुधवार को "अटल स्मृति सुशासन सम्मेलन" का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने की, जबकि संचालन चंद्रकांत गौतम ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह सम्मेलन भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, राष्ट्रवाद एवं जनसेवा के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष शिशिर दास, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जिला महामंत्री कौशल झा, जिला प्रवक्ता कौशल यादव, उपाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष ग...