नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर गुरुवार से शुरू की गई अटल कैंटीन को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि रेखा सरकार ने मीडिया को 100 अटल कैंटीन शुरू करने की जानकारी दी थी, लेकिन 45 की ही सूची दी। वहीं जिन 45 जगहों पर इन कैंटीन को शुरू करने का दावा किया गया, वहां पर जाकर देखने पर वास्तविकता भी कुछ और ही नजर आ रही है। भारद्वाज ने यह आरोप एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगाए। अपने दावे को साबित करने के लिए उन्होंने दो वीडियो भी शेयर किए, जिनमें से एक वीडियो भंवर सिंह कैंप और दूसरा खुद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में उस जगह का है, जहां सरकार ने कैंटीन खोलने का दावा किया है। इस बारे में अपनी पहली पोस्ट के साथ सौरभ भारद्...