गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गांडेय विधानसभा के लेदा मंडल अंतर्गत लेदा दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व संचालन जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा ने किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा भी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र के विकास के लिए कृत संकल्पित होकर काम किया। विपक्ष के लोग भी उनका सम्मान करते थे। परमाणु परीक्षण और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विकसित भारत के संक...