रिषिकेष, दिसम्बर 27 -- अटल स्मृति वर्ष पर डोईवाला विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन के माध्यम से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। शनिवार को भनियावाला में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक बृजमोहन गैरोला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार ही आज भाजपा की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि अटल का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और सर्वसमावेशी राजनीति का उदाहरण रहा है। गैरोला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अटल के आदर्शों को अपने आचरण में उतारते हुए जनसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल ने कहा कि अटल स्मृति वर्ष केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके विच...