अमरोहा, दिसम्बर 30 -- गजरौला, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सोमवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा के संयोजन में किया गया। विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को आत्मसात कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। सोमवार को स्थानीय मंडी धनौरा मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हॉल परिसर में आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विमला बाथम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने राष्ट्रवाद, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को नई ऊंचाई दी। उनका संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का...