आदित्यपुर, अक्टूबर 13 -- चांडिल, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस सोच के साथ झारखंड राज्य का निर्माण किया था, उसे झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने धूमिल करने का काम किया। यह बातें भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने कहीं। वह रविवार को चांडिल डैम रोड स्थित मुनका धर्मशाला में भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत ईचागढ़ विधानसभा सम्मेलन में बोल रहे थे। साहू ने कहा कि झारखंड की सत्ता में वैसे लोग बैठे हैं, जिन्होंने झारखंड को बेचने और खरीदने का काम किया। राज्य विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। अंचल और थाने में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार अपने को आदिवासियों की हितैषी मानती है। वहीं, आदिवासी का बेटा सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग पर इसकी अ...