हरिद्वार, अगस्त 16 -- भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने पुष्प अर्पित कर कहा कि अटल राजनीति के शिखर पुरुष थे, जिनके विरोधी भी उनके भाषण सुनने के लिए लालायित रहते थे। संसद में विपक्षी नेता और सांसद भी उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते थे। आशुतोष शर्मा ने कहा कि अटल के ओजस्वी वक्तृत्व से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का पक्ष रखने भेजा था। वहां उनका भाषण आज भी ऐतिहासिक माना जाता है। भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनने तक वाजपेयी ने राजनीतिक शुचिता और आदर्शों के उच्चतम मानदंड स्थापित किए।

हिंदी हिन्दु...