धनबाद, फरवरी 7 -- महुदा, प्रतिनिधि। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उक्त बातें भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो ने अपने आवास पर गुरूवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया था। अब 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच जिला में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रबुद्धजनों एवं विशिष्टजनों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही स्व. वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर लेख एवं लिखे गये पुस्तकें संकल्न करना है तथा लिखने वाले लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही वाजपेयी जी से मिले लोगों से मुलाकात कर सम्मानित करना है। आने वाले अग...