धनबाद, दिसम्बर 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रदत्त वाकाथॉन कार्यक्रम का आयोजन झारखंड प्रांत में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रांत की कुल 43 शाखाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। जिसमें झरिया क्षेत्र में यह वाकाथॉन मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा की संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी। दोनों शाखाओं के समन्वित प्रयास, उत्कृष्ट प्रबंधन एवं जनसहभागिता के कारण यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रमों की समीक्षा के उपरांत आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में सर्वश्रेष्ठ परफॉरमेंस का संयुक्त सम्मान झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा को प्रदान किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने दोनों शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से किए गए आयोजन की विशेष सराहना करते हुए इसे पूरे...