छपरा, नवम्बर 3 -- महेंद्र मिश्र चौक पर हुई पुष्पवर्षा, जय बिहार के नारों से गूंज उठा इलाका मांझी व बनियापुर के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा के लिए मांगा वोट दाउदपुर/ बनियापुर/ एकमा। मांझी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी प्रत्याशी वाई.वी. गिरी के समर्थन में भव्य रोड शो किया। नैनी से शुरू हुआ यह रोड शो छपरा-बनियापुर मार्ग होते हुए जलालपुर पहुंचा। पूरे मार्ग में जय बिहार और बदलाव की अब है बारी के नारों से माहौल गुंजायमान रहा। जलालपुर के महेंद्र मिश्र चौक पर जनसुराज समर्थकों ने प्रशांत किशोर का जेसीबी से फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह समर्थकों ने फूलमालाओं से अभिनंदन किया और रोड शो में शामिल होते गए। भीड़ में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था। प्रशांत किशोर वाहन से हाथ...