मुंगेर, मई 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वाई श्रेणी सुरक्षा के साथ पटना से जमालपुर आज सुबह 11 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंचेंगे। जमालपुर में वाई श्रेणी सुरक्षा के साथ-साथ रेल और सिविल एरिया की करीब 375 जवानों व पदाधिकारियों सहित प्रशासन की सुरक्षा घेरा में रेलमंत्री रहेंगे। इसमें जिला प्रशासन की 49 दण्डाधिकारी, 100 पुलिस पदाधिकारी और 100 जवानों की प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि आरपीएफ के 66 और जीआरपी के 60 जवान व पदाधिकारी होंगे मौजूद होंगे। जमालपुर स्टेशन से जुबलीवेल चौक और ईस्ट कॉलोनी की वर्कशॉप रोड तथा जिमखाना रोड की विभिन्न स्थलों पर विशेष सुरक्षा जवानों की तैनाती होगी, वहीं जगह जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। ताकि रेलमंत्री के काफिले के साथ अन्य वाहनों व व्यक्ति शामिल न हो सके। इधर, गुरुवार को रेल जिला जमालपुर के एसआरएपी ...