नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- प्रिंटर आज के वक्त में हर घर ऑफिस सभी जगह जरूरी होते हैं। पहले जहां प्रिंटर बड़े साइज में आते हैं, लेकिन अब प्रिंटर को बेहद कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं। साथ ही, यह प्रिंटर वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जिससे आप सीधे स्मार्टफोन से प्रिंट कर सकते हैं। इन प्रिंटर को आप अमेजन से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह एक ऑल इन प्रिंटर है, जिसकी मदद से फोटोकॉपी, प्रिंटिंग और स्कैनिंग की जा सकती है। यह एक पावरफुल मल्टीफंक्शन प्रिंटर है। यह प्रिंटर प्रीमियम और मॉडर्न डिजाइन में आता है। इसमें Wi-Fi कनेक्टिविटी और ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर (ADF) दिया गया है, जो प्रिंट, स्कैन और कॉपी के काम को आसान बनाता है। यह होम और छोटे ऑफिस के लिए परफेक्ट है। यह एक पावरफुल मल्टीफंक्शन प्रिंटर है। यह प्रिंटर प्रीमियम और कॉम्पैक्ट डिजाइ...