मुंगेर, मई 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शुक्रवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी वाई कटैगरी सुरक्षा घेरे के साथ जमालपुर स्टेशन करीब 11 बजे पहुंच जाएंगे। वाई कटैगरी सुरक्षा को लेकर बिना अनुमति के किसी व्यक्ति को रेलमंत्री के नजदीक फटकने नहीं दिया जाएगा। रेलमंत्री कार्यक्रम स्थल वर्कशॉप से लेकर जमालपुर स्टेशन एवं मुख्य मार्ग में सुरक्षात्मक किलाबंदी की जाएगी। बुधवार को मुंगेर सदर एसडीओ कुमार अभिषेक और एसडीपीओ अभिषेक आनंद अपनी टीम के साथ जमालपुर वर्कशॉप पहुंचे, तथा विभिन्न शॉपों में सुरक्षात्मक पहलुओं पर मंथन किया। मौके पर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा सिंह ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे, आरपीएफ व अन्य कंपनी के जवानों तथा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्तियां रहेगी। प्रत्येक रेलकर्मियों ...