सीवान, जनवरी 28 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के धनवती क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे वाईसीसी टड़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को संतोष इलेवन दुबईबनाम साँसाराव टीम के बीच खेला गया। इसमें पहले टॉस साँसाराव की टीम ने जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं पहले आमंत्रित बल्लेबाजी में संतोष इलेवन दुबई की टीम निर्धारित 16 ओवरों के मैच में 148 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी साँसाराव की टीम 14 वें ओवर में 9 विकेट खोकर एक रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच साँसाराव के खिलाड़ी अजीत कुमार तथा मैंन ऑफ द सीरीज संतोष इलेवन दुबई के खिलाड़ी रंजीत कुमार को दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि मुन्ना शाही, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू व शारिक ईमाम, अबरे आलम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों स...