बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- नगर के यमुनापुरम स्टेडियम में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट मैच में वाईसीएन क्लब बुलंदशहर ने जीडीएस क्लब अलीगढ़ को 81 रनों के अंतर से हरा दिया। टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आईसीएन के खिलाड़ी अरहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। क्रिकेट कोच सुखदेव शर्मा ने बताया कि शनिवार को नगर के यमुनापुरम स्टेडियम में अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत जीडीएस क्लब अलीगढ़ और वाईसीएन क्लब बुलंदशहर के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीएन की टीम ने 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अरहान ने सबसे अधिक 98, दक्ष ने 27 और प्रिंस ने 18 रन का योगदान दिया। जबकि अलीगढ़ के टीम की ओर से पांडे ने तीन व अयान और ऋषभ ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 197 रन के जवाब में खेलने उतरी जीडीएस अल...