देहरादून, अगस्त 19 -- नई दिल्ली में वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड के 11 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने महिलाओं से मुलाकात की और उनके गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। स्वयं सहायता समूह चमोली की मंजू देवी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। इस दौरान सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने भी महिलाओं से मुलाकात की और उनके गांव में सड़क से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और समाधान का भरोसा भी दिया। राज्य की ओर से नोडल अधिकारी के रूप में संदीप सिंह रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...