कन्नौज, दिसम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। 20वीं अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक चांटिंग समारोह, जो 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक महाबोधि महाबिहार में आयोजित हुआ। यूथ बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया और गौतम बुद्ध सांस्कृतिक स्थल अल्पसंख्यक ट्रस्ट, बढ़ेपुर के 150 कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सेवा प्रदान की। पहली बार भारत ने इस वैश्विक बौद्ध आयोजन की मुख्य मेजबानी की, जबकि पूर्व में यह अन्य देशों में होता रहा है। वाईबीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र बौद्ध के नेतृत्व में 27 नवंबर को वाईबीएस सेंटर जसराजपुर से बसों द्वारा रवाना होकर टीम बोध गया पहुंची। यहां महाबोधि महाविहार और कालचक्र मैदान में एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन ट्रांसपोर्ट, भोजन वितरण, बौद्ध भिक्षुओं को खाद्य सामग्री-पुस्तक-कंबल वितरण, इनफॉर्मेशन काउंटर संचालन तथा मंदिर सजावट जैसे विभिन्न कार्यों में सहयोग क...