रांची, सितम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। वाईबीएन विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस विंग के तत्वावधान में 'विकसित भारत यूथ कनेक्ट कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने हेतु महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे युवा आइकन आर्यन और विवेक कुमार, जिन्होंने अपने विचारों और अनुभवों से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके प्रेरणादायक संदेश से युवा वर्ग में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बल मिला। मौके पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर रामजी यादव ने अपने प्रेरणादायी शब्दों से युवाओं को देश के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाई। वहीं, वाइस-चांसलर डॉ एस पोद्दार ने युवाओं को मेड इन इंडिया से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम क...