रांची, मई 11 -- रांची, संवाददाता। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची के मैदान में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईबीएन विश्वविद्यालय ने बीएयू को सेमीफाइनल में छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले खेलते हुए बीएयू की टीम ने 72 रन बनाए। वहीं पीछा करने उतरी वाईबीएन ने 10.2 ओवर में 73 बनाकर जीत हासिल की। इस दौरान वाईबीएन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रामजी यादव और सीएमडी डॉ अंकिता यादव ने खेल प्रशिक्षक सुमित कच्छप और उनकी टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...