रांची, नवम्बर 24 -- रांची। वाईबीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी स्कूल में आयोजित 64वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह (20-22 नवंबर 2025) का समापन हुआ। समापन समारोह के दौरान, झारखंड राज्य फार्मेसी परिषद के रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार पांडे ने घोषणा की कि वाईबीएन विश्वविद्यालय झारखंड का पहला विश्वविद्यालय होगा, जो भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) के तहत स्थापित प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रिया (एडीआर) निगरानी केंद्र शुरू करेगा। यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और क्षेत्र में दवा सुरक्षा बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देता है। इस समारोह में भारतीय फार्मेसी परिषद के कार्यकारी सदस्य धर्मेंद्र सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ इकांश देबुका, जेएचएसपीसी के रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार पांडे और विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...