कोडरमा, दिसम्बर 2 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। वाईपीएस पब्लिक स्कूल, शिवसागर में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने उत्कृष्ट मॉडल एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य शांति प्रिया एवं कांग्रेस नेत्री लीलावती मेहता उपस्थित रहीं। कक्षा द्वितीय के बच्चों ने आधुनिक कृषि का आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा तृतीय के छात्रों ने सौरमंडल तथा दिन-रात बनने की प्रक्रिया के मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा चतुर्थ के बच्चों ने पेड़-पौधों के फायदे विषय पर सुंदर प्रारूप तैयार किया। कक्षा पंचम एवं षष्ठ के छात्रों ने आधुनिक कृषि और डिज़्नीलैंड के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा सप्तम एवं अष्टम के छात्रों ने ट्रैफिक सिग्नल का ...